Skip to main content

Posts

ये जो तुम सबको अपना कर बैठे हो...

  ये  जो  तुम  सबको  अपना  कर  बैठे  हो तुमको  मालूम  नही  तुम  बहुत  बुरा  कर  बैठे  हो इश्क़ को जो तुम अभी ज़न्नत बयाँ कर रहे हो तुमको मालूम नही, तुम दर्द को कल का हमनवा कर बैठे हो दूरियों की ज़ुस्तज़ू में तुम, सब कुछ  भुला कर बैठे हो तुमको मालूम नही तुम नजदीकियों को दफ़ना कर बैठे हो नफ़स नफ़स में हमनफस तुम हो तुम्हारी यादें है हमको मालूम नही तुम यादों से चरागे हयात जला कर बैठे हों  ता-उम्र जिसकी रंज-ओ-परेशानियाँ का सबब रहे तुम ‘सुब्रत’ इक अरसा बीत गया अब क्यूँ तुम उसकी कब्र सजा कर बैठे हो ~©अनुज सुब्रत ये जो तुम सबको अपना कर बैठे हो.... Written by Anuj Subrat (Author of "Teri gali mein" )   हमनवा :- साथी  नफ़स :- साँस  हमनफस :- जो आपके साथ साँस ले  चरागे हयात :- ज़िंदगी का दीया  इक अरसा :- लम्बा समय  ता-उम्र :- पूरी उम्र  रंज-और-परेशानियाँ :- दुःख और परेशानियाँ  सबब :- कारण       There is  my First book.... If you want then. Please  read and  Share my book 'Teri gali mein' Teri gali me / तेरी गली में: कविता संग्रह  https://www.amazon.in/dp/1647834457/ref=cm_sw_r_wa_apa_i_LL

खुद ही हैरान तुझे क्या बताऊँ जिंदगी....

ये जो कुछ भी है सब सच नही है ये जो दर्द है ये तो कुछ नही है ये नया मक़ाम है ये नई जिंदगी है ऐसा तो नही है कि वहाँ कुछ नही है खुद ही हैरान तुझे क्या बताऊँ ज़िंदगी ऐसा तो नही है कि वास्ता कुछ नही है हुआ जो दफ़न सुब्रत तुम आये भी नही ऐसा तो नही है कि रिश्ता कुछ नही है.... ~©अनुज सुब्रत Written by Anuj Subrat (Author of Teri gali Mein)

आरज़ू को कही ज़रा दफ़ना के चलो.....

Written by Anuj Subrat Follow me on my instagram account https://instagram.com/anuj_subrat https://facebook.com/Anuj Subrat Anuj Subrat

मिलने को हर शाम वह लिखती....

वह चिट्ठी पर पैगाम यह लिखती मिलने को हर शाम वह लिखती मिलने पर खामोश वह रहती पैंग़ामों में शब्दों का जाम वह लिखती कुछ कहती, पर होंठों से कोई शब्द नही बहकी बहकी-सी हर शाम वह लिखती सच कहूँ तो मीरा-सी दीवानी थी झुठ कहूँ तो मुझको श्याम वह लिखती मुझको देखो, उसको मुझमें पाओगे मुझको ही अपना अंजाम वह लिखती ~ अनुज सुब्रत Written by Anuj Subrat Follow me on Instagram as @anuj_subrat

जब भी सावन आएगा, मैं आऊँगा....

आया है सावन, अब मैं अब्र बन आऊँगा तेरे आँगन को मैं भींगा जाऊँगा.... तुम मना करोगी तो, मैं रुक जाऊँगा पर यह मेरा अंत नही, मैं फिर आऊँगा.... पत्थर को चिन्हित कर जाऊँगा जब भी मैं पत्थर से तकराऊँगा.... मैं अठरह वर्ष का तुम सतरह वर्ष की तुझमें एक असर बन मैं रह जाऊँगा.... मैं हर इक दिन को रात बनाऊँगा जब भी तुमको ख्वाबो में अपने पाऊँगा.... जब भी सावन आएगा, मैं आऊँगा सूरज के भाँति, तुमको न मैं पाऊँगा.... फूलों पर बूंदें , झूलो पर बूंदें जब भी तोड़ोगे, मैं नीचे गिर जाऊँगा.... जब भी तेरे गेसुओं से तकराऊँगा मैं खुशबू बन उड़ जाऊँगा.... ~ Anuj Subrat अब्र-- बादल गेसुयों-- जुल्फों

क्यों रूठा है तू मुझसे...क्या मैं तेरा श्याम नही...

Watch here क्यूँ रूठा है तू मुझसे.... क्या मैं तेरा श्याम नही... Is written by Anuj Subrat And taken from his book "तेरी गली में" Please watch whole video and enjoy it.. . You can follow me on other platform or also read my book Links are given below Follow me on my blog https://www.horrifieddramapoetlove.blogspot.com Follow me on Instagrama as @anuj_subrat Follow my FB page Anuj Subrat Take a look at Anuj Subrat (@AnujSubrat): https://twitter.com/AnujSubrat?s=09 Follow me on Pratilipi.Com https://hindi.pratilipi.com/user/अनुज-सुब्रत-4c520686fe?utm_campaign=Shared&utm_source=Link Follow me on Amarujala https://www.amarujala.com/user/5d7bb0e6bac380486a1f9b38 Follow me on Nojoto https://nojoto.com/portfolio/a4014adf2b378f9da682809f726a3c7c Follow my thoughts on the YourQuote app at https://www.yourquote.in/anujsubrat Read my book "तेरी गली में" Amazon Teri gali me / तेरी गली में: कविता संग्रह https://www.amazon.in/dp/1647834457/ref=cm_sw_r_wa

सबको सब कुछ मिला.....

सबको सब कुछ मिला हमको कुछ नही मिला.... खुदा भी अमीरों का निकला फकीरो को कुछ नही मिला..... वालदा, जानाँ को छीन लिया अश्को के बदले लहूँ मिला.... वो क्या कहर ढहायेगा  अपनो से मुझको क़हर मिला.... लिखने को जहाँ बंदिशे मिली कलम को वहाँ कुछ नही मिला.... पत्थर था, ज़ुस्तज़ू की मैंने मगर उसका दिल नही मिला.... उसकी यादों का शज़र मिला पत्तों से मुझको शुकून मिला.... तुम जा रहे हो वहाँ, तो कह देना,  ‘सुब्रत’ को यहाँ कुछ नही मिला...... ~Anuj Subrat Written by Anuj Subrat Follow me on Instagram as @anuj_subrat